Blood Relation Question In Hindi | रक्त सम्बन्ध के प्रश्न
रक्त सम्बन्ध के प्रशन बहुत महत्वपूर्ण होते है ये हर उपयोगी परीक्षा में पूछे जाते है बहुत से विद्यार्थी इसको समझने में असमर्थ होते है क्यों की इनको रक्त सम्बंध की अच्छी जानकारी नहीं होती है. इस तरह के सवाल लगाने के लिये (blood relation question in hindi) की अच्छी जानकारी होनी चाइये। इस समस्या को दूर करने के लिये निचे बहुत अच्छी तरह से समझाया गया गया है।
रक्त संबंध आधारित प्रशनो में निम्न सब्दावली को याद रखना आवश्क होता है जैसे आपके पिता आपके पुत्र के दादा होंगे। निचे कुछ महत्वपूर्ण ब्लड रिलेशन दिये जा रहे है जिसे याद रहना जरूरी है।
मामा = माता जी के भाई
मामी = मामा की पत्नी
दादा = पिता जी के पिता
दादी = पिता जी के माता
शाश = पत्नी की माँ
शासुर = पत्नी की पिता
रक्त सम्बन्ध के प्रशन हल करने के लिये कुछ महत्वपूर्ण नियम (Rule Of Blood Relation Question in hindi)
स्वंम के पीढ़ी जैसे - भाई, बहन, भतीजी, भतीजा
एक पीढ़ी ऊपर जैसे - माता, पिता, चाचा, चाची
दो पीढ़ी ऊपर जैसे - दादा, दादी, नाना नानी
अपने से एक पीढ़ी निचे जैसे - बेटा, बेटी, भतीजा
अपने से दो पीढ़ी निचे जैसे - नाती, पोता
रक्त सम्बन्ध के महत्वपूर्ण प्रशन (Blood Relation Impartent Question in hindi )
1.एक तस्वीर को देखकर पुष्पा ने कहा इस आदमी की पत्नी लक्ष्मी मेरी बेटी की बुआ की मां है। पुष्पा लक्ष्मी से कैसे संबंधित है।
2.अकबर एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहा वह मेरे साले के पिता के भाई की ईकलवती भतीजी है वह अकबर से कैसे संबंधित है।
3.एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए रितिक कहता है तस्वीर में यह औरत मेरे भांजे की नानी है तस्वीर में महिला रितिक की इकलौती बहन से कैसे संबंधित है।
4.रीमा एक तस्वीर की तरफ संकेत करके कहती है वह मेरे पुत्र के दादा की ईकलौती बहू के पिता का पिता है वह रिमा से किस प्रकार संबंधित है।
5.एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा यह मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है तस्वीर का व्यक्ति उस महिला का क्या लगता है।
6.तस्वीर में एक आदमी की तरफ संकेत करते हुए गुंजन ने कहा उसकी मां की इकलौती बेटी मेरी मां है गुंजन का उस आदमी से किस प्रकार से संबंधित है।
7.एक फोटो की ओर संकेत करते हुए ऋचा कहती है वह मेरे दादा की इकलौती पुत्री का पुत्र है फोटो में दिख रहे लड़का से रीता किस प्रकार संबंधित है।
8.एक तस्वीर को देखते हुए आनंद ने कहा यह आदमी मेरे पिता के सास का जेस्ट पुत्र है आनंद की मां इस आदमी से किस प्रकार संबंधित है।
9.एक आदमी के चित्र को देखते हुए इरफान ने कहा उसकी मां मेरे पिता के बेटे की पत्नी है मेरे कोई भाई या बहन नहीं है तो इरफान किसके चित्र को देख रहा है।
10.किसी फोटोग्राफी की ओर इंगित करते हुए एक व्यक्ति अपने मित्र को बताता है वह मेरे पिता के बड़े भाई की पुत्री है प्रोग्राम में दर्शित वह लड़की किस व्यक्ति से क्या संबंध रखती है।
11.एक फोटो ग्राफ में किसी पुरुष की ओर इंगित करते हुए एक महिला करती है उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के गलौती पुत्र हैं वह महिला फोटोग्राफ के पुरुष से किस प्रकार संबंधित है।
12.एक छायाचित्र की ओर इशारा करते हुए सुरेश ने अपने मित्र सुशील से कहा कि वह मेरी माता के पिता की इकलौती पुत्री है तो सुरेश का छायाचित्र की स्त्री से क्या संबंध है।
13.एक महिला की ओर देखते हुए जाए ने कहा वह मेरी मां की सास के पति की मां है उस महिला जाय के पिता से क्या रिश्ता है।
14.आरुषि का परिचय देते हुए अजय ने कहा वह मेरी माता के कलावती भाई के क्लॉथ भांजा की पत्नी है और उसी का अजय से क्या संबंध है।
15.एक लड़की का परिचय कराते हुए लड़का करता है वह मेरे चाचा के पिता के पुत्र की पुत्री है लड़की लड़के से किस प्रकार संबंधित है।
उम्मीद करता हूँ की Blood Relation Question In Hindi | रक्त सम्बन्ध के प्रश्न आपको पसंद आया होगा। इस प्रकार के सवाल को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
और जानकारी
लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक ट्रिक्स
ConversionConversion EmoticonEmoticon