Profit and loss tricks/profit and loss shortcut tricks in hindi
Profit and loss tricks- हेलो दोस्तों आज मै Profit and loss tricks के बारे में बताने जा रहा हूं ,दोस्तों profit and loss shortcut tricks जो आप लोगो को काफी हेल्प करने वाले हैं और इसमें हमने बीच- बीच में profit and loss formula in hindi में दिए हैं जो प्रश्न को हल करने में मदत करेंगे ,दोस्तों profit and loss shortcut tricks से प्रश्नो को हल करना काफी आसान हो जाता हैं तो चलिए सुरु करते है ,
Profit and loss के कुछ महत्वपूर्ण विन्दु
क्रय मूल्य(cost pries) - वह मूल्य जिसपर वस्तु खरीदी जाती हैं.
विक्रय मूल्य(selling pries) - वह मूल्य जिसपर वस्तु बेचीं जाती हैं.
अंकित मूल्य(mark pries) - वह मूल्य जो वस्तु पर प्रिंटेड होता है.
लाभ (Profit):- जब किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उस वस्तु के क्रय मूल्य से ज्यादा होता है तो वस्तु पर लाभ होता हैं.
लाभ (Profit) = विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य
हानि (loss):- जब किसी वस्तु का क्रय मूल्य वस्तु का विक्रय मूल्य से ज्यादा होता है तो वस्तु पर हानि होता हैं.
हानि (loss) = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
Profit and loss के कुछ महत्वपूर्ण सवाल
Q.1.):-विजय ने एक T.V.10,000₹ में खरीदार 5% के लाभ पर बेच दी .T.V.का विक्रय मूल्य ज्ञात करें.
Note:- फैक्टर विधि में विक्रय मूल्य तथा क्रय मूल्य के अनुपात में हमेशा विक्रय मूल्य को ऊपर रखते हैं.
Q.2):-विजय ने एक T.V.10,000₹ में खरीदार 5% के हानि पर बेच दी T.V.का विक्रय मूल् ज्ञात करें.
Q.3):-एक मेज को 550 ₹ में बेचा ने पर 10% का लाभ होता है तो मेज़ का क्रय मूल्य ज्ञात करो.
Q.4):-एक मशीन को 1500 ₹ बेचा ने पर 20% की हानहोती है तो मशीन का क्रय मूल्य ज्ञात करें.
Q.5):-एक कुर्सी को 2700₹ में बेचने पर एक ब्यक्ति को 10% का हानि होती है तो इसे कितने रिपाये में बेचे की उसे 15% का लाभ हो.
Q.6):-A ने एक रेडिओ B को 20% लाभ पर बेचा ,B ने इसे C को 10% हानि पर बेचा तथा C ने इसे D को 10% लाभ पर बेच दिया .यदि D ने इसका मूल्य 2000 ₹ दिया हो ,तो A ने यह रेडिओ कितने रुपये में ख़रीदा .
Q.7):-एक व्यापारी ने 10 ₹ में 11 संतरे ख़रीदे और उन्हें 8 ₹ में 9 की दर से बेच दिए .बताइये व्यापारी को लाभ हुआ या हानि प्रतिसत में .
Q.8):-यदि 8 वस्तुओ का क्रय मूल्य 5 वस्तुओ का विक्रय मूल्य के बराबर हो तो लाभ प्रतिसत ज्ञात करे.
Q.9):-एक व्यापारी 10 वास्तुओ को बेचने पर 5 वास्तु के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है तो लाभ प्रतिसत ज्ञात करे.
Q.10):-एक व्यक्ति किसी वस्तु को 20% लाभ पर बेचता हैं यदि वह इसे 20% कम में खरीदता तथा 5 ₹ कम में बेचता तो उसे 25% का लाभ होता .उस वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये.
Q.11):-एक व्यक्ति अपने दो दुकानो में से प्रत्येक को 20,000 ₹ में बेचता है और उसे एक दुकान पर 10% का लाभ तथा दुसरे पर 10% की हानि होती है तो पुरे लेंन - देन के दौरान व्यक्ति को लाभ हुआ की हानि .
Q.12):-एक व्यक्ति किसी सामान पर दो क्रमागत छूट क्रमश : 10%, तथा 30% देता है तो कुल कितना प्रतिशत छूट देता हैं.
उम्मीद करता हूँ कि आप को profit and loss shortcut tricks in hindi बहुत ही अच्छा लगा होगा। यदि फिर भी कोई प्रश्न आपके मन में हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
- औसत (AVERAGE) – (Short Triycks)
- अनुपात एवं समानुपात के महत्वपूर्ण सवाल (Ratio and Proportion Question in Hindi)
- पाइप तथा टंकी
ConversionConversion EmoticonEmoticon