मात्रक और मापन (matrak in physics)

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण मात्रक और मापन ट्रिक

हेलो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आप लोग अच्छे होंगे और  आज हम बताने जा रहे है भौतिक राशियों के मात्रक और मापन ट्रिक के बारे में जो आप लोगो को काफी पसंद आएगा  !

मात्रक क्या हैं?(matrak kya hai)

किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक (matrak) कहते हैं।

मत्रक के प्रकार 

मात्रक दो प्रकार के होते हैं।
  • मूल मात्रक ( Fundamental Unit)
  • व्यत्पन्न मात्रक (Derived Unit)

मूल मात्रक

वें मात्रक जिनको ज्ञात करने के लिए किसी अन्य मात्रक की आवश्यकता नहीं होती हैं अर्थात जिसे सीधे ज्ञात किया जा सकता हैं हैं उन्हें मूल मात्रक कहते हैं। S.I.पद्धति में सात मूल मात्रक होते हैं।और दो सम्पूरक मात्रक होते हैं।

मात्रक और मापन 

  • भौतिक राशि : S.I.के मूल मात्रक 
  • ताप -- केल्विन (K)
  • लम्बाई-- मीटर (L)
  • द्रव्यमान-- किलोग्राम (M)
  • समय-- सेकंड (s)
  • विधुत धारा-- एम्पेयर (A)
  • ज्योति-तीव्रता-- कैंडेला (cd)
  • पदार्थ के परिमाण -- मोल (mol)
S.I. पद्धति के दो सम्पूरक मूल मात्रक होते हैं।
  • समतल कोण रेडियन (Radian) Rad (रेड)
  • घन कोण स्टेरेडियन (Steradian)
मात्रकों (माप तौल) की चार प्रणालियाँ होती हैं।
  • C.G.S. (सेंटीमीटर ग्राम सेकण्ड) मात्रक
  • M.K.S. (मीटर किलोग्राम सेकण्ड) मात्रक
  • F.P.S. (फुट पाउण्ड सेकण्ड) मात्रक
  • S.I. (अंतराष्ट्रीय मानक) मात्रक

C.G.S. (सेंटीमीटर ग्राम सेकण्ड) मात्रक

इसे फ्रेंच या मिट्रिक पद्धति कहते हैं।
इस पद्वति में लम्बाई (दूरी) का मात्रक – मीटर, द्रव्यमान का मात्रक – किलोग्राम, और समय का मात्रक – सेकण्ड होता हैं।

M.K.S. (मीटर किलोग्राम सेकण्ड) मात्रक

यह पद्धति C.G.S. पद्धति का ही बड़ा रूप हैं।
इस पद्धति में लम्बाई (दूरी) का मात्रक – सेंटीमीटर, द्रव्यमान का मात्रक – ग्राम, और समय का मात्रक – सेकण्ड होता हैं। 

F.P.S. (फुट पाउण्ड सेकण्ड) मात्रक

इस पद्धति को बिट्रिश पद्धति कहते हैं।
इस पद्धति में लम्बाई (दूरी) का मात्रक – फुट, द्रव्यमान का मात्रक – पाउण्ड, और समय का मात्रक – सेकण्ड होता हैं। 

S.I. (अंतराष्ट्रीय मानक) मात्रक

S.I पद्धति में सात मूल मात्रक और दो सम्पूरक मात्रक होते हैं। मीट्रि@क प्रणाली भारत में 1 अप्रैल 1957 से लागू हुई।

व्यत्पन्न मात्रक

वें मात्रक जिन्हे मूल मात्राको की सहायता से व्यक्त किये जाते हैं व्यत्पन्न मात्रक कहलाते हैं।

उदाहरण :- आयतन, क्षेत्रफल, चाल

महत्वपूर्ण मात्रक 

प्रकाश वर्ष

बहुत लंबी दूरियों को मापने के लिए प्रकाश वर्ष का प्रयोग किया जाता है प्रकाश द्वारा 1 वर्ष में तय की गई दूरी को प्रकाश वर्ष कहते हैं। प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक हैं।
प्रकाश वर्ष = 9.46 × 10^15 किलोमीटर

खगोलीय इकाई

 सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दुरी को को एक खगोलीय इकाई कहते हैं।
1 खगोलीय इकाई =149. 60×10 पर 9 घात

 केल्विन

 समान वायुमंडलीय दाब पर गलती बर्फ के ताप तथा उबलते जल के ताप के 100 वें भाग को एक केल्विन कहते है यह तापमान का मात्रक हैं।

एम्पीयर

एक एम्पेयर वह विधुत धारा हैं जो निर्वात में एक मीटर की दूरी पर स्थित दो सीधे लम्बे व समान्तर तारों में प्रवाहित होने पर प्रत्येक तार की प्रति लम्बाई पर तारों के बीच 2 × 10⁻⁷ न्यूटन का बल उतपन्न करती हैं।

समुद्री मील :-

यह दुरी का मात्रक हैं। इस मात्रक का उपयोग समुद्री सतह की दूरी मापने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं।

1 समुद्री मील = 1852 मीटर

फैदम :-

यह भी दुरी का मात्रक हैं इस मात्रक का उपयोग समुद्र की गहराई मापने के लिए किया जाता हैं।

1 फैदम = 6 फिट

1 केवल = 100 फैदम

पारसेक :-

परसेंक parallactic second का छोटा रूप हैं यह दूरी का मात्रक हैं

1 पारसेक = 3.26 प्रकाशवर्ष

अदिश राशियां
जिन भौतिक राशियों को मापने के लिए परिणाम की आवश्यकता होती है दिशा कि नहीं उन्हें अदिश राशियां करते हैं जैसे- द्रव्यमान ,चाल, आयतन ,कार्य ,समय आदि
सदिश राशियां
जिन भौतिक राशियों को मापने के लिए परिणाम के साथ-साथ दिशा की आवश्यकता होती है उन्हें सदिश राशियां कहते हैं जैसे- विस्थापन, वेग, वृत्तीय गति ,कोडीय गति आदि !
ट्रिक:-
जिन राशियों के उच्चारण में वे, व आये वे रासिया
सदिश कहलाती हैं,
                          
अन्य महत्वपूर्ण मात्रक और मापन 
मात्रक और मापन (matrak in physics)

दस के विभिन्न घातो के प्रतिक  

मात्रक और मापन (matrak in physics)

मात्रक और मापन (matrak in physics)

उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को मात्रक से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम सॉल्व हो गये होंगे।

मात्रक से सम्बंधित पूछे जने वाले प्रश्न (F&Q)

Q.1 सबसे बड़ा मात्रक कौन सा है?
परसेंक सबसे बड़ा मात्रक हैं
Q. 2 सबसे छोटा मात्रक कौन सा होता है?
सेकंड
Q. 3 डायन किसका मात्रक है?
बल का
Q. 4 लंबाई के कितने मात्रक होते हैं?
मिलीमीटर, सेंटीमीटर, मीटर, और किलोमीटर होते हैं।
Previous
Next Post »

3 $type={blogger}

Click here for $type={blogger}